कोरोना में गरीबों के लिए भगवान बनकर उतरे सोनू सूद हाल ही में किसान आंदोलन का समर्थन करते नजर आए हैं। वह अभिनय की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के साथ-साथ एक अच्छे रहम दिल इंसान के तौर पर भी सामने आए हैं। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों की काफी मदद की है। जिसके बाद से ही उन्हें भगवान का दर्जा मिलने लगा है। ऐसे में अभी तक भी लोग उनसे मदद की गुहार लगते रहते हैं। अभी तक भी ये सिलसिला जारी है।
बता दे, हालात ये है कि सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोग मदद मांगते हैं और सोनू भी हर संभव मदद करते हैं। दरअसल, अभी हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद से अजीबोगरीब मांग की है और खास बात ये है कि ने भी उसकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
उस शख्स ने ट्वीट कर कहा कि सर हमारे गांव में एक लंगूर के आतंक से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। अत: आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गांव से दूर जंगल में भिजवा दीजिए। इस पर एक्टर ने रीट्वीट किया और कहा कि अब बस बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था दोस्त. पता भेज यह भी कर लेते हैं। जानकरी के मुताबिक, इस ट्वीट पर 16 हजार से ज्यादा लोगों की लाइक मिल चुका है। गौरतलब है कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की मदद कर लाइम लाइट में आए सोनू सूद की छवि एक एक्टर से अधिक एक मसीहा के तौर पर हो गई है।