Amitabh Bachchan ले रहे थे अपनी आखिरी सांसे, जया बच्चन पहुंची थी मिलने, फिर हुआ कुछ ऐसा

Simran Vaidya
Published on:

Amitabh Bachchan बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनकी पॉपुलैरिटी एज के 82वे पड़ाव में भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। अमिताभ बच्चन हाल फिलहाल में अपने साथ हुए एक बड़े हादसे की वजह से चर्चा में है क्योंकि अमिताभ बच्चन जब अपनी आगामी फिल्म में काम कर रहे थे। उसी बीच उनकी पसलियों में चोट लग गई है जिसकी वजह से बीते दिनों वह एडमिट हो गए थे। जैसे ही अमिताभ बच्चन के चाहने वालों को यह खबर प्राप्त हुई है कि उनकी ऐसी हालत हो गई है तब सभी लोग उनके लिए दुआ करते दिखाई देने लगे।

KBC 14: 'भोपाल का जमाई' समेत पत्नी जया से जुड़े इन किस्सों का खुलासा कर चुके हैं अमिताभ बच्चन - kbc 14 amitabh bachchan jaya bachchan stories bigg b reveals rk – News18 हिंदी

इस एक्सीडेंट के बाद अब सभी लोगों को वह दिन याद आ गए जब अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म कुली के शूट के बीच चोट लग गई थी और आइए आपको बताते हैं। कि कैसे जया बच्चन की भगवान के प्रति पूरी सच्ची भक्ति और आस्था की वजह से अमिताभ बच्चन का दूसरा जन्म हुआ था। जिसकी स्टोरी को अभी हाल ही में उन्होंने सबके साथ शेयर किया है।

जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने Amitabh से आखिरी बार मिल लेने को कहा » Ajab Jankari

Also Read – Hair Care: Silky-Shiny बालों के लिए केवल हफ्ते में 2 बार लगाएं, ये बेहद शानदार हेयर मास्क, ऐसे करें इस्तेमाल

अमिताभ बच्चन को फिल्म कुली के दौरान लगी थी जबरदस्त चोट

अमिताभ बच्चन जब गिन रहे थे अपनी अंतिम सासे, पहुँची थी फिर पत्नी जया बच्चन हनुमान चालीसा लेकर अमिताभ से मिलने और फिर हुआ था ये - The Gyan Tv

बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में कई ऐसे अवसरों पर यह कहते नजर आए हैं कि वह 1982 में जब ठीक हो कर आए थे। तब अमिताभ ने उसे भगवान के द्वारा दिया गया अपना दूसरा जन्म माना था। वास्तव में अभी हाल ही में इस एक्टर की ऐसी स्थिति हो गई है और वह अभी एडमिट हैं। ठीक इसी प्रकार की कंडीशन उनकी 1982 में फिल्म कुली के दौरान हो गई थी और उस समय अमिताभ बच्चन के भाई ने जाकर जया बच्चन को यह बड़ी खबर दी थी कि अमिताभ बच्चन की ऐसी हालत हो गई है। उस बीच जया बच्चन के हाथों में हनुमान चालीसा थी और आइए आपको बताते हैं कैसे वह भागते हुए वहां पहुंची थी। जहां पर अमिताभ एडमिट थे और फिर एक बड़ा मिरेकल हुआ था।

जया बच्चन के पहुंचते ही हुआ था वहां पर चमत्कार, बिग बी को ठीक करने वालों ने मान ली थी हार

When the doctors gave the answer for the dying Amitabh Bachchan, the Hanuman Chalisa in the hands of his wife Jaya saved his life. जब मरणासन्न Amitabh Bachchan के लिए डॉक्टरों ने

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही कई एपिसोड में अपने साथ हुए उस हादसे का जिक्र करते नजर आते हैं। जिसमें अमिताभ बच्चन को काफी चोट लग गई थी और इस अभिनेता का सही होना करीबन असंभव ही नजर आ रहा था। जया बच्चन ने बताया कि जब उनके देवर ने उन्हें अमिताभ के विषय में यह बताया कि वह एडमिट हो चुके हैं। तब उन्हें इस बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं आया लेकिन जया भागते हुए वहां पहुंची जहां पर अमिताभ बच्चन एडमिट थे।

When the doctors gave the answer for the dying Amitabh Bachchan, the Hanuman Chalisa in the hands of his wife Jaya saved his life. जब मरणासन्न Amitabh Bachchan के लिए डॉक्टरों ने

जया बच्चन ने बताया कि उसके बाद उन्हें होश में लाने लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हुए तब उन्होंने जया बच्चन को यह कहा कि अब बस आपकी दुआ ही अमिताभ बच्चन को होश में ला सकती है। जया बच्चन ने बताया कि उनके हाथों में हनुमान चालीसा थी लेकिन वह पढ़ने की स्थिति में नहीं थी लेकिन एकदम से उनकी नजर अमिताभ के पैरों के ऊपर गई जिसकी उंगली हिल रही थी जिसके बाद जया ने शोर मचाकर वहां पर बाकी लोगों को बताया अमिताभ अभी पूरी तरह से ठीक है जिसके बाद उन्हें ठीक करने की प्रोसेस शुरू हुई थी। वहां उपस्थित जो लोग भी थे उन सब का यही मानना था कि यह एक अचंभा हुआ था जिसकी वजह से हीअमिताभ बच पाए थे।