Hair Care: Silky-Shiny बालों के लिए केवल हफ्ते में 2 बार लगाएं, ये बेहद शानदार हेयर मास्क, ऐसे करें इस्तेमाल

Share on:

हेयर आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन बदलते सीजन में आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। ऐसा आपके बालों की नमी खत्म होने की वजह से होता है। इसलिए ऐसे में आप ऑयल मसाज, कंडीशनर या हेयर स्पा आदि का सपोर्ट लेते हैं। लेकिन बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए केराटिन उपचार काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। केराटिन ट्रीटमेंट बेहद अधिक खर्चीला होता है जिसको बार-बार करा पाना किसी के लिए भी सरल नहीं होता है।

Also Read – कष्टों और बीमारी से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन के समय अग्नि में चुपके से अर्पित कर दें ये चीजें, हो जाएगा खुशियों का डेरा

ऐसे में आज हम आपके लिए दही से हेयर मास्क करने की मेथड लेकर आए हैं। इस हेयर मास्क को दही, एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर डालकर तैयार किया जाता है। दही में प्रोटीन की भारी मात्रा मौजूद होती है जोकि आपके हेयर को पूरा पोषण प्रदान करती है जिससे आपके बालों को काफी ज्यादा मजबूती प्रदान होती है। वहीं दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जोकि आपकी खोपड़े को पूरी तरह से साफ करने, मृत कोशिकाओं को दूर करने, बालों के रोम के विकास में काफी सहायक साबित होता है। दही आपके बालों को डीप नरिश बनाए रखती है जिससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Dahi Hair Mask) दही हेयर मास्क कैे बनाएं….

दही हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • एलोवेरा जेल 2 चम्मच

रात में बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे | benefits of using aloe vera on  hair overnight | HerZindagi

  • दही 1 चम्मच

Dailyhunt

  • एप्पल साइडर विनेगर 2 चम्मच

Apple Cider Vinegar For Weight Loss How To Drink Apple Cider Vinegar In  Morning | Weight Loss: रोज सुबह इस तरह पिएं एप्पल साइडर विनेगर, तेजी से  घटेगा बॉडी फैट

दही हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Dahi Hair Mask)

  • दही हेयर मास्क बनाने के लिए आप सर्व प्रथम एक बाउल लें।
  • फिर आप इसमें 2 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच दही और 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें।
  • इसके बाद आप इन सारी चीजों के मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपका दही हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इस तैयार मास्क को रात को सोने से पहले लें।
  • इसके बाद आप इसको अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर आप अगली सुबह अपने बालों को धोकर साफ कर लें।
  • इससे आपके बाल बेहद ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगते हैं।