खाना बनाते हुए महिला ने फ्राई किया Mobile, आगे जो हुआ देख नहीं रोक पाएंगे हसीं, देखें वायरल Video

Simran Vaidya
Published on:

एक समय होता था कि इंसान एक-दूसरे से बात करने के लिए सिर्फ और सिर्फ चिट्ठियों या फिर टेलिफोन पर निर्भर होता था।फिर हमारी लाइफ में मोबाइल आया और हम किसी भी समय अपनों से बात करने लगे। कब ये आवश्यकता से अधिक आदत बन गया, ये हमें पता ही नहीं चला। अब तो हालत ये है कि बिना मोबाइल के हम ज़िंदगी जीने की कल्पना ही नहीं कर सकते।

कई बार ऐसा भी होता है कि इंसान कुछ भी काम करते हुए अचानक ही अपने मोबाइल के विषय में याद करता है और उसे एकदम जेब से निकालकर देखने लगता है। यदि ये काम खतरनाक नहीं है, तब तो ठीक है यदि आप आग या पानी के पास हैं और मोबाइल हाथ से छूट जाए तो हादसा हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक शेफ के साथ, जो खाना बनाते समय मोबाइल निकालकर देख रही थी।

Also Read – होली के दिन भगवान पर अपनी राशि के अनुसार चढ़ाएं अबीर-गुलाल, सालभर बनी रहेगी देवी-देवताओं की विशेष कृपा

डीप फ्राई हो गया मोबाइल

जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खाना बना रही होती है। ये किचन किसी प्रोफेशनल जगह का लग रहा है। खाना बनाते समय ही महिला को किसी का फोन आता है और वो अपनी जेब से फोन निकालती है। वो साथ-साथ फोन उपयोग करने का सोच ही रही होती है कि उसके हाथ से फोन सरक कर नीचे डीप फ्रायर में गिर जाता है। इसी समय महिला घबराकर उसे चिमटे से निकालने की कोशिश भी करती है। लेकिन तब तक वो सरककर अंदर चला जाता है।

वायरल हो रहा है वीडियो

https://twitter.com/cctv_videos/status/1631235789907722245

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @cctv_videos नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 1.7 मिलियन मतलब 17 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 24 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने कहा कि किचन गंदा लग रहा है तो कुछ यूज़र्स ने ये भी माना मोबाइल हर जगह कैरी करना उचित नहीं है।