दुर्घटनाग्रस्त हुई अल्लू अर्जुन की वेनिटी वैन, बाल बाल बची टीम

Ayushi
Published on:

तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन की वेनिटी वैन के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह अक्सर अपनी वैनिटी वैन से ही सफर करते हैं। दरअसल, इन दिनों वह फिल्म ‘पुष्पा’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थे। उनकी वेनिटी वैन का नाम फैल्कन है। बता दे, शनिवार को खम्मम स्थित एक जगह पर उनकी वैनिटी वैन का एक्सिडेंट हो गया। जिसके बाद एक्टर की मेकअप टीम बाल बाल बच गई।

हालांकि इस दौरान एक्टर इस वैन में मौजूद नहीं थे। वहीं वैनिटी वैन में मौजूद मेकअप टीम के किसी सदस्य को चोट नहीं आई है। कहा जा रहा है कि ये दुर्घटना तब हुई जब वैनिटी आंध्र प्रदेश के मरुदुमली से हैदराबाद की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है घटना तब हुई जब वैनिटी वैन के ड्राइवर ने ब्रेक मारे और पीछे से आ रही एक दूसरी गाड़ी ने वैनिटी को टक्कर मार दी थी।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग वाहन के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए थे और सेल्फी लेने लगे थे। साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, एक्टर ने कुछ साल पहले यह शानदार वैनिटी वैन खरीदी थी। अल्लू की वैनिटी 7 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। अंदर से यह वैनिटी किसी 5 स्टार होटल को मात देती नजर आती है। अब यदि वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली फिल्म ‘पुष्पा’ में नजर आएंगे। जिसमें उनके अलावा रश्मिका मदाना भी काम कर रही हैं. यह फिल्म इसी साल 13 अगस्त को रिलीज होगी।