आपके लिए भी शुभ हो सकता है “दान”, क्या है आपकी राशि के अनुसार दान

Rishabh
Published on:

हिन्दू धर्म में दान की प्रथा सदियों से चली आ रही है, दान एक ऐसी प्रथा है जिसे राजा महाराजा किसी ख़ुशी के मौके पर जरूरतमंदो की मदद की चीज़े उन्हें देकर और दान एक ऐसे प्रथा है जिसके जरिये लोग अपने समस्या से निकलने लिए करते है। दान का हिन्दू धर्म में एक प्रकार का प्राश्चित भी माना जाता है क्योंकि जब भी कुछ गलत आपसे हो जाता है तो दान करके इसका प्राश्चित भी किया जाता है। दान सिर्फ पुण्य और पाप के प्राश्चित के लिए नहीं करते बल्कि जीवन की तमाम समस्याओं से निकलने जैसे कि आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है।

दान करना ऐसे तो अच्छा ही माना जाता है क्यंकि दान करने के बाद आपको एक अलग प्रकार की संतुष्टि, और मन को शांति मिलती है, ज्यादातर लोग अपने जन्म के दिन और अपने साहहने वालो के किसी ख़ास दिन दान करते है. दान किसी भी प्रकार का किया जा सकता है। बहुत से लोग दान में कपडे, खाना ,और पैसे व् अन्य चीज़ो को दान में देते है। जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है, इतना ही नहीं ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है। जिसके लिए यह भी मन्यता है कि ज्योतिषविदों के मुताबिक, अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

किन खास बातो का ध्यान में रखकर करे दान-
दान वैसे तो लोग बिना किसी राय के अपने मन की शांति के लिए करते है लेकिन हर चीज़ का एक महत्व होता है भले ही वो अछि हो या बुरी सभी बाते आपके जीवन से जुडी होती है और इंक प्रभाव भी अत्यधिक होता है। जानकारों की माने तो बिना सोचे-समझे किसी भी ग्रह का दान न करें, क्योंकि जिस ग्रह का दान किया जाता है उसका प्रभाव जीवन से घट जाता है, इसीलिए दान उसी ग्रह का करें जो कुंडली में अशुभ हो। दान को एक कार्य की तरह न करके हमेशा शुभ भाव और श्रद्धा से करें। हां और ध्यान रखे दान करते समय उच्च नीच छोटा बड़ा ये सब न सोचते हुए उसी स्तर की वस्तुओं का दान करें जिस स्तर की वस्तुओं का आप स्वयं प्रयोग करते हों।

किस राशि के ये दान देना होगा शुभ-
कन्या- बुध का दान न करें , दूध के दान से बचें। तुला- शनि का और काली चीजों का दान कभी करें। वृश्चिक- मंगल का और पीली चीजों का दान न करें।धनु- सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें। मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें। कुम्भ- शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें।मीन- मंगल का और लाल चीजों का दान न करें। मेष- सूर्य का दान न करें, मीठी चीजों के दान से बचें। वृष- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें। मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीजों के दान से बचें। कर्क- चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें। सिंह- मंगल का दान न करें, भूमि या मिटटी की चीजों के दान से बचें।