Gold Rate Indore : इंदौर में सोने-चांदी के भाव में उछाल…

Shivani Rathore
Published:
Gold Rate Indore : इंदौर में सोने-चांदी के भाव में उछाल...

इंदौर : घटते-बढ़ते भाव के बीच इंदौर में फिर सोना-चांदी के भावों में उछाल देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 49,050, नीचे में 48,975 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 67,700 व नीचे में 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।सोना 49025 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 67625 रुपये प्रति किलोग्राम।चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।