Indore News : अब चिड़ियाघर में दिखेंगे विदेशी पक्षी, आयुक्त द्वारा पक्षीगृह व बैटरी चलित कार का शुभारंभ

Shivani Rathore
Published on:

 इंदौर : सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पक्षीगृह व बेट्री चलित कार का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्राणी संगहालय प्रभारी डाॅ. उत्तम यादव, सहायक यंत्री श्री आरएस देवडा, श्री नरेश जायसवाल व अन्य उपस्थित थे।  सांसद श्री लालवानी, विधायक श्री हार्डिया व आयुक्त सुश्री पाल द्वारा प्राणी संग्रहालय में नवीन पक्षी गृह के शुभारंभ पश्चात पक्षीगृह का अवलोकन किया गया। पक्षीगृह में रखे 400 पक्षीयों को उडता देख अतिथि अभिभुत हुव, इस दौरान पक्षी अतिथियो के हाथ पर बैठे व उन्हे दाना भी चुगाया गया। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा पक्षीयो के संबंध में जानकारी भी ली गई। इसके पश्चात अतिथियो द्वारा बेटरी चलित कार में बैठकर प्राणी संग्रहालय का भ्रमण भी किया गया। आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शको की सुविधा के लिये बेट्री चलित कार का अतिथियो द्वारा हरी झंडी दिखकर शुभारंभ किया गया तथा अतिथियो द्वारा कार में बैठकर प्राणी संग्रहालय में भ्रमण भी किया गया। बैटरी चलित कार प्राणियो को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इसको ध्यान में रखते हुए, प्रारंभ कि गई हे, इस कार से किसी भी प्रकार का ध्वनि व वायु प्रदुषण नही होगा। बेटरी चलित कार में 2.5 फीट तक उंचाई के बच्चो का इसमें भ्रमण निःशुल्क रहेगा। पुरे टेªक पर कुल 8 स्टेशन बनाये गये है तथा कार शर्टल के रूप में चलेगी। दर्शक किसी भी स्टेशन पर उतरकर अगले किसी भी स्टेशन पर बैठक सकेगे। प्रारम्भ में 4 वाहन 6 सीटर चलाए जावेगे, जैसे-जैसे डिमांड बढेगी, गाडियों की संख्या भी बढाई जाएगी जो कि अधिकत्तम 10 से ज्यादा नही होगी, 6 सीटर कार से निगम को प्रतिदिन रूपये 360 रूपये का वाहन के आधार पर आय भी प्राप्त होगी तथा किराया राशि में प्रतिवर्ष वृदि्ध करने का भी प्रावधान है। इसके साथ ही सांसद, विधायक व आयुक्त द्वारा प्राणी संग्रहालय में पक्षीगृह का भी शुभारंभ किया गया। पक्षीगृह का संचालन आगामी 7 वर्ष के लिये एजेंसी को दिया गया है, जिसमें सभी पकि्षयो का रख-रखाव का कार्य किया जावेगा। निगम द्वारा संस्था को इस प्रोजेक्ट के लिये 2 हजार स्के.फीट जमीन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें सभी विदेशी ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका व न्युजीलैंड व अन्य देश के पक्षियों को रखा गया है। इस पक्षीगृह में एजेंसी द्वारा प्रति दर्शक रूपये 25 प्रवेश शुल्क लिया जावेगा तथा निगम को रूपये 10 लाख प्रतिवर्ष आय प्राप्त होगी, जिमसें प्रावधान अनुसार प्रतिवर्ष वृदि्ध भी की जावेगी।रविवार के दिन भी खुला रहेगा प्राणी संग्रहालय

आयुक्त सुश्री पाल ने प्राणी संग्रहालय प्रभारी डाॅ. उत्तम यादव को दर्शको की सुविधा तथा रविवार के अवकाश के दिन अधिक से अधिक नागरिको प्राणी संग्रहालय में देखने व घुमने का लाभ ले सके, इसको दृषि्टगत रखते हुए, पूर्वानुसार सोमवार को प्राणी संग्रहालय में साप्ताहिक अवकाश रखने तथा रविवार के दिन खुला रखने के निर्देश दिये गयै। आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में रविवार को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय दर्शको के लिये खुला रहेगा तथा प्रत्येक सोमवार को प्राणी संग्रहालय में दर्शको के लिये बंद रहेगा।