होली से पहले करोड़ों किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, खाते में डाली 13वीं किस्त

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 27, 2023

होली से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त आज खाते में ट्रांसफर कर दी है। बता दें कि सिंगल क्लिक में पीएम मोदी द्वारा 16800 करोड रुपए किसानों के खाते में डाले गए हैं जिसका किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2019 पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की थी जिसके बाद से अब तक किसानों को 13 किस्त मिल चुकी है। मतलब की एक किसान के खाते में ₹26000 तक केंद्र सरकार की तरफ से आ चुके हैं केंद्र सरकार की किसानों के लिए कई तरह की योजना चल रही है।

Also Read: PM मोदी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मिली जमानत, ढाई महीने बाद हुए जेल से रिहा

लेकिन यहां सबसे ज्यादा प्रभावशाली योजनाओं में से एक है। गौरतलब है कि इस बार पीएम सम्मान निधि का पैसा समय से थोड़ा लेट है लेकिन होली से पहले किसानों के खाते में दो ₹2000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं जो कि काफी बड़ा किसानों के लिए तोहफा है आपको बता दें कि केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों के लिए कई फायदेमंद योजना चलाती रहती है। जिनमें से एक पीएम किसान भी है।