मूसेवाला की हत्या का बदला पूरा! 3 आरोपियों का जेल में मर्डर

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 26, 2023

पंजाब के तरनतारन जेल में रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के आरोपियों के बीच हुई खूनी झड़प में तीनों आरोपियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बता दें मामला रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल से सामने आया, जहां की जेल में बंद आरोपी आपस में ही भिड़ गए।

डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट में रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई है। बठिंडा निवासी केशव को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन हाल ही में आयी ख़बरों के मुताबिक केशव की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

Also Read : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि साल 2021 में 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठेकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार तिहाड़ करीबी हैं। दोनों ने अपने करीबी दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था।