Madhyapradesh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कल यानी 24 फरवरी को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सतना में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शाह शिरकत करेंगे। वहीं इस आयोजन में सूबे की मुखिया सीएम शिवराज अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय मंत्री सबसे पहले हवाई मार्ग से मैहर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे सतना में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। गौरतलब हैं कि यह समारोह कोल जनजाति को समर्पित जिसमें करीब सवा लाख आदिवासियों के सम्मिलित होने का अनुमान है। जिसके बाद वह शबरी माता जन्म जयंती समारोह के बाद अमित शाह ढाई सौ करोड़ की लागत से बने शासकीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।
Also Read : T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 5 रन से हराया
बता दें केंद्रीय गृहमंत्री तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। साथ ही उनकी सुरक्षा में प्रदेश के चार हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।जिसमें विशेष सशस्त्र बल की 20 कंपनी भी बुलाई गई हैं। इसके अलावा 6 डीआईजी, 14 अतिरिक्त आईपीएस ऑफिसर, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी और 100 इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है।