इंदौर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, युवाओं को स्वरोजगार के लिये मिलेगी वित्तीय मदद

mukti_gupta
Published on:

इंदौर जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। इस तारतम्य में इंदौर जिले में 23 फरवरी को रोजगार दिवस एवं रोजगार मेले का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से 4 बजे तक ढक्कन वाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि बैंक द्वारा स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणों में हितलाभ का वितरण कार्यक्रम में होगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत जिले में विभिन्न योजनाओं में 4 नवम्बर 2022 से 23 फ़रवरी 2023 तक 77 हजार 82 हितग्राहियों को 786 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति तथा वितरण बैंक द्वारा किया गया है। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में अप्रैल 2022 से 4 नवम्बर 2022 तक 21 हजार 737 हितग्राहियों को 177 करोड़ 43 लाख रूपये का वितरण बैंको के माध्यम से पूर्व में आयोजित प्रतिमाह रोजगार दिवस कार्यक्रम में किया गया है।

इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के उद्योगो को शासन से मिलने वाली सुविधाओं संबंधी एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 एवं मध्य प्रदेश शासन की एमएसएमई क्लस्टर विकास योजना की जानकारी दी जायेगी। जिले के औद्योगिक विकास के लिए उपलब्ध भूमि आवंटन प्रक्रिया और विभाग की लोक सेवा ग्यारंटी सेवा में अधिसूचित सेवाओ की जानकारी भी उपस्थित उद्यमियों को दी जायेगी। शासन के विभिन्न विभागो की स्वरोजगार योजनाओं और बैंक वित्त पोषण सुविधा के संबंध में बताया जायेगा । कार्यक्रम में 04 नवम्बर 2022 से 23 फ़रवरी 2023 तक शासन की योजनाओ में बैंक द्वारा स्वीकृत 77082 हितग्राहियों को 786 करोड़ 50 लाख रूपये का ऋण वितरण किया जा रहा हैं। इन योजनाओ में लाभांवित हितग्राहियों में से सांकेतिक रूप से 5-5 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण अतिथियों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न रोजगार प्रदाताओं द्वारा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किये जायेंगे।

Also Read : अक्षय कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस अनोखे कारनामें से जीता खिताब

जिले में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रो में कार्यरत उद्योगो द्वारा निर्यात किये जाने वाले उत्पादों के संबंध में बताया जायेगा। जिले में इंजीनियरिंग, दाल मिल, गॉरमेन्टस इण्डस्ट्री, फ्लोर मिल, फर्टिलाइजर निर्माण, मिल्क प्रोडक्ट निर्माण, एचडीपीई पीपी बेग, ड्रीप इरीगेसन पाईप, एचडीपी पाईप निर्माण आदि प्रमुख उद्योग स्थापित हैं की जानकारी दी जायेगी। इस रोजगार मेले में पटेल मोटर्स, एरेना सुजुकी, स्टॉयल, श्याम आटोमोबाइल, डी.टी.इंडस्टीज, एसआईएस एवं देविका सिक्योरिटी सहित अन्य 15 कंपनियां लगभग 400 से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी के लिये चयनित करेंगी। इन पदों में सेल्स एक्जिकेटीव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लिडर, डिलेवरीबॉय, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर एवं पेकिंग कर्मचारी आदि शामिल है। आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन करेंगे।