इंदौर : आज विकास यात्रा के अंतर्गत शासकीय यूनानी ओषधालय ग्राम पंचायत बाक, जिला इंदौर द्वारा निशुल्क औषधि वितरण शिविर( आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन )का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत यूनानी पद्धति से रोगियों का उपचार निशुल्क किया गया जिसमे लगभग 170 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया तथा आयुष क्योर एप डाउनलोड कराया गया।यह जानकारी देते हुए आयुष विभाग की पैरामेडिकल स्टाफ सुश्री मंजु अग्रवाल ने बताया की शिविर में रक्तल्पता, खून की कमी, उदर रोग, पाचन संबंधित विकार, मधुमेह, जोड़ों के दर्द, सर्दी- बुखार, सिर दर्द, चर्म रोग एवं एलर्जी आदि के मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. लुबना सैयद के मार्गदर्शन में शिविर में मरीजों को भारतीय चिकित्सा पद्घति को बढ़ावा देने एवं कैमिकल के बने पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम बताकर बचाव की भी सलाह दी गई। शिविर में सहायक हेमा डाबी का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।विकास यात्रा में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि बांक ग्राम पंचायत के सरपंच सोहराब पटेल भी शरीक हुए उन्होंने कहा की कोरोना के बाद एक बार फिर पश्चिमी देशों की तरफ से बदलाव की हवा चल चुकी है, नाम चाहे कुछ भी हो लेकिन एक बार फिर लोग नेचुरल पैथी की ओर पलट रहे हैं। कोरोना में यूनानी एवं आयुष चिकित्सा से करोडो भारतीयों को लाभ हुआ था।
जवाहर टेकरी उप स्वास्थ्य केंद्र में विकास यात्रा के अंतर्गत लगा नि:शुल्क यूनानी शिविर
Shivani Rathore
Published on: