केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेटा शीट जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक स्टूडेंट्स को सिर्फ ये बताया गया है कि 4 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी लेकिन अभी तक विषयवार परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं हुई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आज उनकी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसी डेटा शीट जारी कर दी जाएगी।
इस बात कि जानकारी पूर्व में इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई 2 फरवरी को विषयवार परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल के साथ बातचीत में यह जानकारी दी थी। इसके अलावा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही परीक्षा के दौरान लागू होने वाले नियमों की जानकारी भी डेटशीट में ही दे दी जाएगी।
आप ऐसे कर सकते हैं डेटशीट डाउनलोड –
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें। डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 19 जून तक चलेंगी। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। दरअसल, इसकी जानकारी पूर्व में ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर 2020 को एक लाइव वेबिनार के जरिए दी थी।