Indore News: भिक्षुक पुर्नवास में होगी भोजन और शयन की उत्तम व्यवस्था

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 31, 2021

इंदौर: संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर से चर्चा की। उन्होंने इंदौर सहित पूरे संभाग में भिक्षुकों के बेहतर पुनर्वास के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने कहा है कि प्रत्येक ज़िले में सायंकाल चार बजे से यह देखें कि उनके क्षेत्र में कही भिक्षुक बेसहारा तो नहीं है। उन्हें पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता के साथ रैन बसेरा में शिफ़्ट करें। जहाँ पर रैन बसेरा नहीं है वहाँ अन्य उपयुक्त स्थल का चयन सामाजिक न्याय विभाग की सहायता से किया जाए।

संभागायुक्त ने कहा कि एक मोबाइल वैन के माध्यम से इनका मेडिकल चेकअप भी कराएं। ऐसे भिक्षुक जो मानसिक रूप से अस्वस्थ नज़र आएँ उन पर विशेष ध्यान सभी कलेक्टर्स दें। गूगल मीट के माध्यम से अभी सम्पन्न इस समिट में संभाग के सभी कलेक्टर्स शामिल हुए।