शहर के बेसहारा व भिक्षुको के लिए स्वास्थ्य परीक्षण अभियान शुरू

Rishabh
Published:

दिनांक 31 जनवरी 2021: संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सुबह 11 बजे रेसीडेंसी कोठी पर बैठक ली जा कर शहर के रोड किनारे व फुटपाथ पर तथा रैन बसेरा में रहने वाले बेसहारा व्यक्तियों व भिक्षुको का अरविदों हाॅस्पिटल की सहायता से स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। यह अभियान आगामी 7 दिवस तक चलाया जावेगा।

निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा के निर्देश पर आज ढक्कनवाला कुंआ स्थित टीबी हाॅस्पिटल रैन बसेरा पर अरविंदो हाॅस्पिटल की मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा जाकर वहां पर बेसहारा व्यक्तियों व भिक्षुको का मेडिकल चेकअप किया गया, तथा आवश्यकता अनुसार जो उपचार स्पाॅट पर ही किया जा सकता था, वह उपचार कराया गया और आवश्यतानुसार मेडिसिन भी उपलब्ध कराई गई। इसके उपरांत मेडिकल टीम द्वारा गांधी हाॅल के आस-पास रह रहे बेसहारा व्यक्तियों व भिक्षुको का भी मेडिकल चेक किया जाकर, उन्हे भी उपचार उपलब्ध कराया गया। यह अभियान आगामी सप्ताह में निरंतर जारी रहेगा।