विगत 2 माह से ज्यादा समय से किसानों द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी बेहद आक्रामक तौर से बीजेपी सरकार को घेर रही है। उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर वो बीजेपी पर निशाना साधा है। रविवार को प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर सरकार को अड़े हाथ ले लिए है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनपर मुकदमें किए जा रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है। बीजेपी सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है, लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी।”
किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनपर मुकदमें किए जा रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है। भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी। #ReleaseMandeepPunia
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 31, 2021