शूटिंग के दौरान अराजकतत्वों ने किया पथराव, भोजपुरी एक्ट्रेस घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 31, 2021

उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले से हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि भोजपुरी फ़िल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग के चलते अराजकतत्वों द्वारा पथराव किया गया जिसमें फिल्म एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य को चोट लगी हैं। चोट लगे से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डकटर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर में मुख्य जंक्शन भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास पिछले एक सप्ताह से फिल्म मेरा भारत महान की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ उमड़ जाती है। वहीं एक्ट्रेस का कहना है कि भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंक दिया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद वह वापस से फिल्म की शूटिंग कार्य मे लग गई हैं।

वहीं एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया है की दर्शक भगवान के सामान होते हैं, जिनके लिए फिल्म बना रही हूं। उन्हीं लोगों के द्वारा ऐसा किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने सूबे की योगी सरकार से अपील की कि फिल्म से जुड़े लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही है, लेकिन उसके पहले कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए।

संयोग अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा, अगर आंख में लगता तो फिर उनका पूरा कैरियर ही बर्बाद हो जाता। जानकारी के अनुसार, मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले तीन सालों में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दरअसल, वर्तमान समय में रवि किशन और पवन सिंह की नई फिल्म मेरा भारत महान में अभिनय कर रही हैं। बता दे, उपचार के बाद आराम मिलते ही वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।