RBI Alert: आज देश के करोड़ों लोग पैसों की लेनदेन के लिए रोजाना बैंक जाते आते हैं। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भी पहले ही छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इतना ही नहीं अपने जरूरी काम छुट्टियों से पहले निपटा लें को लेकर आरबीआई पहले ही अपने ग्राहकों को अलर्ट कर देता है।
बता दें कि फरवरी की आज 13 तारीख हो चुकी है और गिनती के दिन बचे हैं, क्योंकि फरवरी में 28 दिन का महीना होता है, लेकिन आने वाले दिनों में बैंक की लगातार एक के बाद एक छुट्टियां आने वाली है। ऐसे में यदि आपका भी बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फौरन निपटा लें नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, बचे हुए दिनों में बैंक की तकरीबन 10 दिन की छुट्टी रहने वाली है मतलब बैंक 10 दिन तक बंद रहेंगे इतना ही नहीं आने वाले सप्ताह में तो लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसको लेकर RBI द्वारा जरूरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसे आप चेक कर सकते हैं और यदि आपका कोई अर्जेंट काम है तो आप इस लिस्ट के अनुसार उसे पूरा कर सकते हैं, हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चालू रहता है।
यहां जानें किस दिन बंद रहेंगे बैंक
-15 फरवरी 2023 – Lui-Ngai-Ni की वजह से इंफाल के बैक बंद रहेंगे।
-18 फरवरी 2023 – महाशिवरात्रि की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
-19 फरवरी, 2023 – रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे।
-20 फरवरी, 2023 – स्टेट डे की वजह से आइजॉल में बैंक बंद रहेंगे।
-21 फरवरी, 2023 – लोसार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
-25 फरवरी, 2023 – चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
-26 फरवरी, 2023 – रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे।
यदि आपको बैंक की छुट्टियों की जानकारी ऑनलाइन भी देखना है तो आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
Also Read: आधार कार्ड (Aadhaar Card) में ऐसे करे नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस