मध्य भारत के प्रथम ड्राइव-इन सिनेमा (ओपन एयर थिएटर) के शुभारंभ समारोह के मुख्यअतिथि श्री रामेश्वर शर्मा (प्रोटेम स्पीकर मध्यप्रदेश विधानसभा) ने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा शुरू किये जा रहे इस नवाचार के लिए मैं उनको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं इस ड्राइव इन सिनेमा के शुभारंभ से राजधानीवासी एवं सिने प्रेमी अब अपने परिवार व मित्रों सहित अपनी कार में ही बैठकर सिनेमा देख सकेंगे इससे जहां एक ओर उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाव होगा वहीं उन्हें अपनी कार की पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी साथ मूवी देखने के साथ यहाँ नवनिर्मित फ़ूड कोर्ट से मनपसन्द फ़ूड का आनंद भी ले सकेंगे।
प्रदेश की पर्यटन मंत्री संस्कृति एवं आध्यत्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी ने समारोह में इस ड्राइव इन सिनेमा का नाम राजा भोजपाल ओपन एयर सिनेमा के नाम रखने की घोषणा की। सुश्री ठाकुर ने कहा कि राजा भोज की नगरी में राजा भोज का नाम ही सार्थक और प्रासंगिक है।
मध्य प्रदेश पर्यटन के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि राजधानी भोपाल में इस ड्राइव इन सिनेमा के माध्यम से दर्शकों और मूवी लवर्स का अच्छा रिस्पांस मिलेगा इसे अधिक पसंद किया जायेगा, हम प्रदेश के अन्य शहरों में इस ड्राइव इन सिनेमा को शुरू करने की योजना पर कार्य करेंगे। इससे पूर्व पर्यटन निगम के प्रबन्ध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने समारोह में ड्राइव इन सिनेमा की अवधारणा पर प्रकाश डाला।समारोह में प्रख्यात निर्माता निर्देशक श्री राजकुमार संतोषी ने भोपाल में इस ड्राइव इन सिनेमा की शुरुआत के लिए म.प्र. पर्यटन को शुभकामनाएं दीं।