तुर्की और सीरिया में आये भूकंप ने एक तरफ जहाँ दुनिया भर को परेशान करके रख दिया। इस भूकंप में अब तक 8300 से ज्यादा लोगों के माने जाने की खबर आ रही है। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने अपने भाई को सीने से लगा रखा है।
दरअसल इस समय बचावकर्मी ढही हुई हजारों इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है। “17 घंटे तक मलबे में दबे रहने के दौरान अपने छोटे भाई के सिर पर हाथ रखने वाली 7 साल की बच्ची ने उसे सुरक्षित निकाल लिया है। इस वीडियो में दिख रही ये छोटी सी बच्ची सकारत्मकता और उम्मीद की किरण बनकर दुनिया के सामने आयी है।
The 7 year old girl who kept her hand on her little brother’s head to protect him while they were under the rubble for 17 hours has made it safely. I see no one sharing. If she were dead, everyone would share! Share positivity… pic.twitter.com/J2sU5A5uvO
— Mohamad Safa (@mhdksafa) February 7, 2023
इस वायरल वीडियो में जब बचावकर्मी इस छोटी सी बच्ची को बचने गए तो बच्ची नम आँखों से कहती है कि आप हमें बाहर निकाल दीजिये, आप चाहे तो मैं साडी ज़िन्दगी आपकी गुलामी करने को तैयार हूँ। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया और कई लोगों ने इस छोटी लड़की की तारीफ क्र रहे। एक यूजर ने कमेंट किया कि इस छोटी सी बच्ची की मासूमियत ने उन्हें रुला दिया।
Also Read : हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर, शादी के बाद पहली बार सामने आए Kiara-Siddharth, देखें वीडियो
बता दें तुर्की तथा सीरिया में दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक भूकंप आया है। देश का आखिरी 7.8-तीव्रता का झटका 1939 में आया था जब पूर्वी एरज़िनकन प्रांत में 33,000 लोग मारे गए थे। वहीं इस भूकंप में अब तक लगभग 8000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है।