किसान कानून पर बोले राहुल, कहा- ‘अधिकतर किसानों को नहीं पता कृषि कानून, वरना…’

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 28, 2021

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने आज केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर जम से निशाना साधा।अपने संसदीय इलाके वायनाड में एक कार्यक्रम में बयान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भी तो देश के ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानूनों की डिटेल नहीं पता है. अगर उन्हें डिटेत समझ आ जाएगी तो पूरे देश में किसानों का आंदोलन शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

यूडीएफ कन्वेंशन में राहुल गांधी ने कहा कि, ”सच्चाई यह है कि ज्यादातर किसान बिल (तीन कृषि कानूनों) की डिटेल नहीं समझते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो पूरे देश में आंदोलन होगा। देश में आग लगी होगी।”