मात्र 50 हजार में शुरू करें कम लागत वाला ये Business, हर महीने होगी 1 करोड़ की तगड़ी इनकम

Simran Vaidya
Published on:

यदि आप भी घर बैठे अपना व्यवसाय शुरू (Starting own business) करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहद शानदार बिजनेस आइडिया (Profitable business idea) के विषय में बता रहे हैं. इस व्यवसाय को आप केवल 50 हजार रूपए की लागत में शुरू कर सकते हैं और करोड़ों में इनकम कर (earn money) सकते हैं. हम यहां बात कर रहे हैं ऑनलाइन होर्डिंग (Online Hoardings Business) के व्यवसाय की.आपको बता दें कि डिजिटल के इस ट्रेंड में ऑनलाइन होर्डिंग्स का कारोबार (hoarding business) आपके लिए बेहद ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

चलिए जानते हैं कि आप ऑनलाइन होर्डिंग(How to start a hoarding business in India ) का कारोबार कैसे शुरू कर सकते हैं और इसमें आपकी कितनी इनकम हो सकती है।

Also Read – तारक मेहता के Jethalal की पत्नी की खूबसूरती के सामने Babita Ji भी है फेल, खूबसूरती देख खुली रह जाएगी आपकी आंखें

सालभर में ही होगी करोड़ों की इनकम

इस व्यवसाय में आप मात्र 50 हज़ार रूपए की कम लागत में ही करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे कम पैसा लगा कर ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

जानें, कैसे स्टार्ट करें यह Business?

मार्केटिंग और तकनीक के आधार पर इस कार्य को शुरू किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको अपने डोमिन नाम से एक बेवसाइट बनाना होगा. उसे स्वयं ही प्रमोट करना पड़ेगा. प्रारंभ में आप यह देखें कि कहां और किस प्रकार लोग Advertisement देने के लिए लोकेशन की खोज रहे हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं. यह Business बड़ी तेजी से आगे बढ़ता है. क्योंकि आए दिन व्यक्ति घर पर बैठ कर Advertisement देना चाहता हैं।

जानें कैसे करती है यह कंपनी काम?

सर्व प्रथम गो होर्डिंग्स.काॅम की वेबसाइट पर कस्टमर को लॉगइन करना होता है. इसके बाद वेबसाइट पर जाकर अपने लोकेशन (जहां उसे होर्डिंग लगवानी है) सर्च करके लोकेशन का चयन करना होता है. लोकेशन सिलेक्ट होने के बाद कंपनी के पास एक मेल जाता है. जिसके बाद कंपनी की ओर से साइट और जगह की उपलब्धता की कन्फर्मेशन भेजी जाती है, फिर कस्टमर की साइड से आर्टवर्क और ऑर्डर आते हैं. लोकेशन साइट पर लाइव होने के लिए एक आईडी एंड पासवर्ड मुहैया कराया जता है. आपको बता दें कि यह कंपनी एक होर्डिंग को एक महीने की अवधि तक लगवाने के लिए अधिकतम 1 लाख रुपए लेती है.