तारक मेहता के Jethalal की पत्नी की खूबसूरती के सामने Babita Ji भी है फेल, खूबसूरती देख खुली रह जाएगी आपकी आंखें

Simran Vaidya
Updated on:

Taarak Mehta ka ooltah chashmah: टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (TMKOC) का उल्टा बीते कई वर्षों से अपने दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करता चला आ रहा है। इस शो के सभी कैरेक्टर ने अपने चाहने वालों के दिलों में अपनी एक अलग ही Identification बना ली है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीबन 14 वर्षों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में इस शो में दिखने वाले सभी आर्टिस्ट ने दर्शकों के दिलों में एक स्पेशल छाप छोड़ चुके हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते। शायद यही कारण है कि इस सीरियल को बहुत से पुराने एक्टर्स ने अलविदा कह दिया, जिसके कारण से इसकी टीआरफी पर भी इसका बहुत असर पड़ा।

image 43

लेकिन इस सीरियल की जान जेठालाल और उनकी धर्मपत्नी मतलब दयाबेन की बात ही अलग है। इस शो में जेठालाल (Jethalal) बबिता (Babita) जी के आस पास घूमते नजर आते हैं, क्योंकि जेठालाल को बबिता कुछ ज्यादा ही पसंद है जो की किसी और पत्नी हैं।

Also Read – DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए DA में हुआ कितने फीसदी इजाफा

हम आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की रीढ की हड्डी तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा, दया बेन मतलब दिशा वकानी, अंजलि भाभी, बबीता जी मतलब मुनमुन दत्ता अब इस शो का पार्ट नहीं हैं जिससे इस शो की टीआरपी काफी ज्यादा डाउन हो गई। हम आपको बता दे की वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले वाले दिलीप जोशी को लोग बेहद पसंद करते हैं और दिलीप जोशी बहुत ज्यादा फेमस भी हैं।

जेठालाल (Jethalal) मतलब दिलीप जोशी की वाइफ हैं बेहद सुन्दर

jethalal and wife

लेकिन आज हम आपको “Taarak Mehta ka ooltah chashmah” में जेठालाल (Jethalal) का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी की वास्तविक बीवी से मिलवाने जा रहे हैं जो सुंदरता के मामले में शो की बबीता जी मतलब मुनमुन दत्ता को भी टक्कर देती हैं। तो चलिए आपको मिलवाते हैं दिलीप जोशी की रियल वाइफ से।

दो बच्चों के बाप हैं जेठालाल(Jethalal)

यहां हम आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी दो बच्चों के पिता हैं और उन्होनें हाल ही में अपनी बेटी की शादी भी की थी। हम आपको बता दे की उनके बेटे का नाम ऋत्विक जोशी और बेटी का नाम नियती जोशी है। जेठालाल अपने परिवार से बहुत अधिक प्रेम करते हैं।