MP के बड़वानी में सड़क हादसा, वाहन को धक्का लगा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 4 घायल

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 27, 2023

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक सड़क हादसे कि खबर सामने आई है। जिसमे बताया जा रहा है कि बड़वानी के मुंबई – आगरा नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ठीकरी थाना क्षेत्र के बरुफाटक गांव के पास सड़क किनारे खड़े वाहन को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे के वक्त लोडिंग वाहन में 9 लोग सवार थे। राजमार्ग पर वाहन अचानक बंद होने से ये लोग वाहन में धक्का लगा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई वो लोग किसी पिकअप वाहन से आ रहे थे लेकिन वो खराब हो गया इसके बाद कुछ लोग वाहन से नीचे आ गए।

Also Read – मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ED ने किया तलब, आज होंगे पेश

वाहन में सवार नौ लोगों में से तीन की मौत हो गई, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में बचे सुरेश ने बताया कि पातलपानी से लौटते समय यह हादसा हुआ है। मौके से टक्कर मार कर वाहन निकल गया। हाईवे पर गुजर रहे कुछ लोगों ने उनकी मदद की तो वहीं, एक एम्बुलेंस और वहां से गुजर रही एक बस के स्टाफ ने भी सभी घायलों को उठाकर सड़क किनारे करने में उनकी मदद की।