भोपाल : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivra) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर बड़ी तेजी से एक गाना वायरल हो रहा है जिसके बोल है- मामा तुम तो धोखेबाज हो… वादा करके भूल जाते हो…
Also Read : Padma Shri Award : MP के ये डॉक्टर मात्र 20 रुपए में करते हैं इलाज, 2 रु से शुरू किया था सफर
जी हां, दरअसल, इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर खंडवा में पिछले छह दिनों से आंदोलन कर रही हैं.
साथ ही गानों के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना वादा याद दिला रही हैं. जिसकी चलते यह गाना खंडवा कलेक्ट्रेट ऑफिस के परिसर में दो दिनों से गूंज रहा है.
Also Read : इस क्रिकेटर ने लगवा दिया अरबों रुपये का चूना, खेल जगत में मचा बवंडर!
#खंडवा हड़ताल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,CM #ShivrajSinghChouhan को दी चेतावनी, हमारी मांगे नहीं मानी तो लौटकर न आओगे हार जाओगे! @abplive @ABPNews @brajeshabpnews @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/MiznhPuLm5
— Shaikh Shakeel (@ShaikhShakeel07) January 23, 2023
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे में मामा के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले चुनावों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के समर्थन में वादे भी किए थे, जो कि अब तक पूरे नही हुए हैं. यही वजह है कि साल 2024 के चुनावों के पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल पर हैं.