वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने से पहले वरुण धवन के साथ हुआ हादसा, बाल-बाल बचे

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड स्टार और चॉकलेटी बॉय वरुण धवन जाने माने एक्टर में से एक बन चुके हैं। उन्होंने काफी कम समय में खुद को बॉलीवुड का सुपरस्टार साबित कर दिया है। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। उनकी शादी की तारीख कुछ ही दिनों पहले सामने आई थी। अब वह जल्द ही नताशा दलाल संग सात फेरे लेने वाले हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अपनी शादी में शामिल होने से पहले ही वरुण धवन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।

जी हां जब एक्टर अपने कुछ दोस्तों संग अलीबाग के लिए निकले थे, तब ये हादसा हुआ। सबसे अच्छी बात ये है कि इस एक्सीडेंट में किसी को भी चोट नहीं आई है। वहीं वरुण भी एक दम सुरक्षित हैं। बस कहा जा रहा है कि गाड़ी में एक छोटा सा डेंट लगा है। इस एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में बैठे दूसरे लोग चोटिल नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब वरुण जुहू से अलीबाग के लिए निकले थे। उस समय उस रस्ते में काफी ज्यादा ट्रैफिक था। जगह-जगह टूटी-फूटी सड़क से भी सामना करना पड़ा था।

वह जल्द से वेन्यू पर पहुंचने के लिए गाड़ी जल्दबाजी में टकरा गई और एक्सीडेंट हो गया। हालांकि अब वरुण अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं। इस दौरान वह केजुअल में नजर आए। उनकी गाड़ी से निकलते हुए कई सारी फोटोज वायरल हो गई। ख़बरों के मुताबिक, कोरोना के चलते उनकी शादी में देर हुई है, लेकिन अब उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है क्योंकि 10 महीने हो चुके हैं और अब उन्हें आगे बढ़ना होगा। ये भी बताया जा रहा है कि दोनों की शादी पंजाबी रीति- रिवाज से होगी।

ये भी बताया जा रहा है कि वरुण धवन इसी सिलसिले में अलीबाग के एक फाइव स्टार होटल पहुंचे थे। ये कपल काफी समय से एक दूसरे को जनता है। दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। जिसको लेकर उन्होंने बताया है कि मैं क्लास 6 में पहली बार नताशा से मिला था। 11वीं या 12वीं तक हम अच्छे दोस्ते थे फिर हम क्लोज फ्रेंड बन गए। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। तस्वीरों में वरुण और नताशा परफेक्ट कपल के रूप में नजर आते हैं। बता दे, नताशा लाइमलाइट से काफी दूर है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है।