रोहित शेट्टी ने उठायी कार, वीडियो हुआ वायरल

Rishabh
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर डाइरेक्टर रोहित शेट्टी जिनकी फिल्मो में गाड़ियों और धमाकों का कुछ ज्यादा ही अलग अंदाज होता है. रोहित की हर मूवी में जब तक गाड़िया हवा में न हो लगता ही नहीं ये मूवी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है. कुछ समय से रोहित कलर्स टीवी पर आने वाले चर्चित शो “खतरों के खिलाडी” के होस्ट भी है. उसमे भी वो गाड़ियों के साथ स्टंट करने का प्रयास करते रहते है.उनकी सभी मूवीज ब्लॉकबस्टर रही है साथ ही वो अपनी मूवी में थोड़ा साउथ इंडियन एक्शन का भी इस्तेमाल करते है. जिनमे गाड़िया हवा में ही नजर आती है. हालही में रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है.जो की कार से ही जुड़ा है और वायरल भी खूब हो रहा है.

क्या है इस वीडियो में ख़ास-
रोहित शेट्टी के द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में वो अपने हाथो से बिना किसी बाहरी सपोर्ट और सुविधा के एक मिनी कार को उठा रहे है.उन्होंने इस वीडियो को बनाते समय हाथ को जख्मी न होने के लिए कार को उठाते समय हाथ में कपडा रखा हुआ है. रोहित इसमें कार को काफी उचाई पर उठाकर छोड़ते है. जो कि कोई आम बात नहीं है. इसके बाद वो किसी योद्धा के अंदाज में खुश होते हुए फ्रेम से बाहर चले जाते हैं. रोहित शेट्टी का ये वीडिडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स में फैन्स रोहित शेट्टी के बाहुबल की तारीफें की हैं.

https://www.instagram.com/p/CKWujL3hSe0/?utm_source=ig_web_copy_link

रोहित शेट्टी के इस वीडियो को उनके फैंस और फोल्लोवेर्स काफी पसंद भी कर रहे है. अभी तक इस वीडियो को करीब 5 लाख से ज्यादा लोगो ने देखा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है,”ना कोई प्रोटीन शेक, ना कोई सप्लीमेंट… सिर्फ देसी घी और घर का खाना. वैसे मेरे मीमर्स भाई बता रहे थे कि टेस्ला आ रही है.” और इस वीडियो को लेकर फैंस की काफी साडी कमैंट्स भी आ रही है जिसमे टेस्ला का भी नाम है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, “टेस्ला आ रही है कुछ दिनों में और फिर फिल्मों में टेस्ला उड़ती दिखाई पड़ेगी.” वही दूसरा यूजर लिखता है, “हाहाहाहा टेस्ला. और फिर रोहित उस गाड़ी का सेफ्टी टेस्ट लेगा.” बता दें कि फैंस को रोहित की सूर्यवंशी का इंतजार है जो जल्द ही रिलीज़ हो सकती है.