किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानो के परिजनों के लिए CM अमरिंदर सिंह का बड़ा एलान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 22, 2021

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानो के आंदोलन को तकरीबन 2 महीने हो गए है, इस आंदोलन में किसान अपना मुद्दा सरकार के सामने रख चुके है लेकिन सरकार इन कानूनों को किसान हितेषी बता रही है। किसान और सरकार दोनों अपनी बातो पर अड़े हुए है ऐसे में ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस किसान आंदोलन की शुरुआत पंजाब और हरियाणा के किसानों ने की थी. जिसके बाद ये आंदोलन लगातार चलता आ रहा है। दिल्ली की सीमाओं पर सान इन कृषि काननू को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते बहुत से किसानो ने इस आंदोलन के दौरान अपनी जान भी गवा दी है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गवाने वाले किसानो के लिए एक बड़ा एलान किया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह का एलान-
किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानो के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया है कि “आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी और पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.” इस तरह जिन किसानो ने अपनी जान इस आंदोलन में कुर्बान की है उनके जाने के बाद पंजाब सरकार का यह एलान परिवार के लिए एक बड़ी मदद होगा।

इन कृषि आंदोलनों के लिए सरकार और किसान के बीच आज भी एक बैठक सम्पन्न हुयी जो की बेनतीजा रही है। इस विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बुधवार को चिंता जताई है। हालांकि सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह गतिरोध समाप्त होगा।