इंदौर : पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, इंदौर (शहर) द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री, तस्करी आदि करने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन कर उनकी धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच के टीम प्रभारियों को समुचित निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में भण्डारी ब्रिज के पास एक व्यक्ति दो पहिया वाहन पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर की सप्लाय नशे की लत वाले ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए घूम रहा है, सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भण्डारी ब्रिज के पास से पतारसी कर 1. विमल उर्फ पप्पू पिता लक्ष्मी नारायण वैरागी निवासी 93, गुलाब बाग कॉलोनी देवास नाका, लसूड़िया इन्दौर को पकड़ा। जिसकी विधि संगत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर ड्रग्स बरामद हुई।
आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया जिसके कब्जे से एक दोपहिया वाहन क्रमांक MP 42 MK 9658 और एक Mi कंपनी का मोबाइल बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 35/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में भी कई बार मादक पदार्थ की सप्लाई कर चुका था तथा देवास नाका के आसपास ही नशे के आदी लोगों को पुड़िया बनाकर बेचता था। आरोपी द्वारा जावरा रतलाम से मादक पदार्थ लाना ज्ञात हुआ है लेकिन किन किन लोगों को सप्लाय करता था? इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।