व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद इस आलिशान रिसोर्ट में रहेंगे ट्रम्प, देखे तस्वीरें

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 21, 2021

अमेरिका में आज नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ ग्रहण कर सत्ता को संभाल लिया है। इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच काफी लम्बे आरसे से विवाद चल रहा था, जो कि अब ख़त्म हो गया है और डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस को छोड़ दिया है। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प के रहने के स्थान को लेकर चर्चा चल रही थी। आखिर में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस कोप छोड़ने के बाद बुधवार को वॉशिंगटन से निकलकर फ्लोरिडा के पाम बीच रिजॉर्ट मार-अ-लागो पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राष्ट्रपति इस रिजॉर्ट होम में ही रहेंगे।

क्या है इस रिसोर्ट की खास बात-
फ्लोरिडा में मार-अ-लागो फ्लोरिडा का एक रिसोर्ट है, और यह एक ऐतिहासिक जगह है। फ्लोरिडा के इस रिसोर्ट के निर्माण 1927 में हुआ था। यह इतना बड़ा है की तकरीबन इसमें 126 कमरे हैं, इतना ही नहीं इस रेसर मार-अ-लागो के एक हिस्से में मार-अ-लागो क्लब है जिसमें केवल मेंबरशिप के आधार पर एन्ट्री मिलती है। डोनाल्ड ट्रंप इस रिसोर्ट के मालिक है इन्होने इसे 1985 में मार-अ-लागो को लगभग 73 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दे कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही अपने आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन से फ्लोरिडा पहुंच गए है और इस दौरान ट्रंप का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग सड़क किनारे खड़े थे।

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद इस आलिशान रिसोर्ट में रहेंगे ट्रम्प, देखे तस्वीरें

इस बार के राष्ट्रपति चुनाव् को लेकर ट्रम्प ने काफी हंगामा किया था और इसके बावजूद 74 साल की उम्र में ट्रम्प ने एक बार फिर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का विचार पेश किया है। लेकिन इस बार के चुनावी विवादों को देखकर और संसद पर हुए हिंसक भीड़ के हमले को लेकर उनके खिलाफ सीनेट में ट्रायल भी चल रहा है। इस ट्रायल के अनुसार ट्रंप को अगली बार के चुनाव लड़ने से रोका भी जा सकता है। ट्रम्प के नए निवास स्थान Mar-a-Lago बीच रिजॉर्ट में रहने पर भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड सकता है, क्योंकि वहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने समझौते का हवाला दिया था और कहा था कि ट्रंप अगर रिसॉर्ट को घर बनाते हैं तो सुरक्षा इंतजाम की वजह से अन्य लोगों को परेशानी होगी। हालांकि ट्रम्प ने अभी इस बात की जानकरी नहीं दी है कि वे कितने वक्त के लिए Mar-a-Lago रिसॉर्ट होम में रहेंगे।

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद इस आलिशान रिसोर्ट में रहेंगे ट्रम्प, देखे तस्वीरें