सभी देशवासियों के लिए बड़ी खुशख़बरी, पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट, इस राज्य में मात्र 79 में मिल रहा है डीजल..

Deepak Meena
Updated on:

ईंधन के दाम क्रूड ऑयल पर निर्भर करते हैं ऐसे में पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस वजह से देश मैं भी ईंधन के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि कच्चे तेल के दाम में पिछले कुछ समय से लगातार वृद्धि हो रही थी। लेकिन गिरावट के साथ क्रूड ऑयल अब 78.57 प्रति बैरल पर आ गई है।

वहीं डब्ल्यूयूटीआई की बात की जाए तो 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। इंटरनेशनल बाजार में आई क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद मध्य प्रदेश में आज निधन के दाम में कुछ हद तक गिरावट देखने को मिली। बता दें कि ईंधन के दाम में औसतन 0.08 की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मध्यप्रदेश के कई शहरों में ईंधन के दाम में परिवर्तन देखने को मिला है। गौरतलब है कि पोर्ट ब्लेयर में डीजल 79.74 लीटर मिल रहा है। वहीं पेट्रोल 84.10 रुपए लीटर मिल रहा है। यहां सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।

Also Read: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सीएम ने कही कई महत्वपूर्ण बातें, प्रवासियों का इंदौर आना जारी

अलीराजपुर में 0.43 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.28 रूपी, दमोह में 0.80 रुपये, देवास में 0.44 रुपये, जबलपु और में 0.33 रुपये हैं, विदिशा में 0.31 रुपये और उमरिया में 0.42 रुपये, उज्जैन में 0.28 रुपये, टीकमगढ़ में 0.26, खरगोन में 0.74 रुपये, होशंगाबाद में 0.59 डीलर एर 0.35 रुपये है। गुना में 0.41 रूपते, छत्तरपुर में 0.64 ररुपये।

इतना ही नहीं इसके अलावा भी मध्य प्रदेश के कई शहरों में ईंधन के दाम में गिरावट देखने को मिली। जिनमें मंडला, मुरैना, बुरहानपुर, बरवानी, इंदौर, अनूपपुर का नाम भी शामिल है। वही पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव की बात की जाए तो भोपाल में ₹108.65 पेट्रोल का दाम है तो डीजल की कीमत ₹93.90 हैं। वहीं इंदौर में पेट्रोल ₹108.65 हैं, तो डीजल के दाम ₹93.93 हैं। प्रदेश के अन्य शहरों में थोड़े बहुत दाम में परिवर्तन देखने को मिल जाएंगे।