एनसीबी ने हाल ही में गैंगस्टर चिंकू पठान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चिंकू पठान गैंगस्टर करीम लाला का रिश्तेदार है साथ ही वह दाऊद इब्राहिम का करीबी भी है। उन्हें नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से कुछ मात्रा में एनडी ड्रग्स बरामद किये गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आज एनसीबी ने मुंबई के कई इलाकों में छापा मारा है जिसके बाद उनकी गिरफ्त में चिंकू आया है। अभी तक उनकी छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है अब काफी लोगों उनकी गिरफ्त में आ सकते हैं।
— Advertisement —