दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका को 78 वर्षीय जो बाइडेन के रूप में नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए पुरे वाशिंगटन में कड़ी सुरक्षा कर दी है। आपको बता कि अमेरिका के इतिहास मैं पहली बार किसी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 25 हजार सैनिकों को तैनाक किया गया है।
नए राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण समारोह को देख कर कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह देश ऊपर से नीचे तक पूरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है। कोरोना महामारी से बर्बाद हुई आर्थिक व्यवस्था को वापस लाने के लिए अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी है। इस पैकेज के बाद से अमेरिका के कर्ज में इजाफा होना तय है।
इस आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद ही अमेरिका और कर्ज में कुएं में चले जाएगा। बाइडेन ने नए पैकेज के कर्ज को मिलकर अभी तक कोरोना काल में ही अमेरिका ने अपने देश के ऊपर करीब 3.5 अरब डॉलर अब तक खर्च कर चुकी है। आपको बता की पूर्व में भी घोषित पैकेज के बाद भी अमेरिका में विकास दर में किसी प्रकार की मजबूती नहीं देखी गई थी। और कोरोना महामारी का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
ऐसा मन जा रहा है कि अगर यह पैकेज जारी होने के बाद कुछ ठीक रहा तो अमेरिका की मुश्किल कम हो सकती है लेकिन अगर यह पैकेज नाकामयाब रहा तो अमेरिका की मुश्किल और भी ज्याद बढ़ जाएँगी।