KBC के मंच ने सुलझायी कांस्टेबल की व्यथा, बिग-बी ने किया था आग्रह

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 19, 2021

टीवी रियेलिटी शो में सबसे ज्यादा चर्चित कौन बनेगा करोड़पति शो जिसके होस्ट इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन है, वैसे तो इस शो ने कई लोगो की जिंदगी को बदल दिया है, और अमिताभ बच्चन ने भी इस शो के माध्यम से कई तरह से लोगो की मदद भी की है। ऐसे ही एक बदलाव की कहानी जो कुछ दिन पहले ही घटित हुयी थी, दरअसल केबीसी में एक कांस्टेबल ने अपनी व्यथा बतायी थी जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने KBC के मंच पर कहा था की “दोनों की एक जगह पोस्टिंग कर दीजिये, क्या जाता है” जिसके बाद राज्य की सरकार ने अब इस बात को गंभीर रूप से लिया है और अब इस बात की सुध सरकार ली है।

यह आज से कुछ दिन पहले की है जब मंदसौर में पोस्टेड कांस्टेबल विवेक परमार कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचे थे और वहां उन्होंने 25 लाख रुपये की धन राशि भी जीती थी। शो के दौरान कांस्टेबल ने अमिताभ बच्चन को अपनी निजी जिंदगी से जुडी एक व्यथा बताई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी भी कांस्टेबल है और ग्वालियर में पोस्टेड है जिसकी वजह से बहुत सी समस्याएं आती रहती है। उस समय इस व्यथा पर पर अमिताभ बच्चन ने भी हंसते हुए सरकार से कहा था कि कर दीजिए दोनों की एक साथ पोस्टिंग। जिस बात की सुध राज्य सरकार ने अब ली है।

KBC के मंच पर कही इस बात को लेकर राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम विवेक परमार की पत्नी प्रीति सिकरवार का ग्वालियर से मंदसौर ट्रांसफर किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस जारी आदेश के मुताबिक प्रीति सिकरवार को मंदसौर में नारकोटिक्स विंग में तैनात किया गया है। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर मंदसौर के स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री और डीजीपी को विवेक की समस्या दूर करने का आग्रह किया था.