धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज के चुनाव जारी है, जिसके चलते वहा से आये दिन नए मामले सामने आ रहे है। इस बार का पंचायती राज चुनाव का पहला चरण काफी रोमांचक रहा है साथ ही इस चुनाव में कई नए युवाओ को जीत हासिल हुयी है तो कही पुराने प्रधान हार का मुँह देखना पड गया। इस चुनाव में जीतने के बाद कई जगह इसकी खुशी मनाई गयी तो कही जगह लोग मायूस नजर आये है। हार-जीत के चलते जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है यहां चुनाव में हारने के बाद प्रत्याशी ने इसे इतना गंभीर रूप से ले लिया की उसकी इस सदमे से मौत हो गयी।
दरसल यह घटना उपमंडल भवारना के अंतर्गत आने वाली सुलह की बारी पंचायत का है। जहां एक प्रत्याशी को परिणाम के बाद हारने के कारण लगे सदमे से हर्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मृतक प्रत्यशी का नाम राजेश कुमार और इन्होने बारी से वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ा था और इलेक्शन में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अपनी हार का इतना सदमा लगा की, वापस घर लौट आए और बाद में उनकी मौत हो गई।
वार्ड प्रत्यशी की दो बेटियों है
वार्ड प्रत्यशी को चुनाव में हारने का सदमा लगने के बाद वो इसके दुःख सहन नहीं कर सके। जैसे ही वह घर पहुंचे तो उनके सीन में तेज़ दर्द होने लगा और देखते-ही-देखते उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश का एक निम्न-मध्य वर्ग के परिवार से है और उनकी दो मासूम बेटियां भी है जिनकी उम्र अभी काफी काम है। प्रत्यशी के निधन से परिवार में शोक की लहर है।