Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन भी बढे सोने के दाम, चांदी का भाव गिरा; जानें क्या है आज की कीमत

pallavi_sharma
Updated:
Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन भी बढे सोने के दाम, चांदी का भाव गिरा; जानें क्या है आज की कीमत

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पर सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर  दिए है बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार  सोने-चांदी के दाम में आज भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है और दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम ऊपर चढ़ रहे हैं.  मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले यानी आज 128 रुपये महंगा बिकेगा. कुछ ऐसे होंगे आज के बाजार भाव.

 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,203 रुपये  22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,624 रुपये

 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,463 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,704 रुपये

 

चांदी में दाम 

चादी के रेट  की बात करें तो इसमें में नए साल में पहली बार रिकॉर्ड तेजी आई है. कल के मुकाबले आज चांदी के दाम फिर 1000 रुपये बढ़ गए हैं. आज 4 जनवरी 2023 को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे.  आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 75.5 रुपये है आज 1 किलो चांदी की कीमत 75,500 रुपये है

ऐसे  तय होते हैं सोने चांदी के दाम 

भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

Also Read : Business Ideas: नए साल में शुरू करें ये पॉपुलर बिजनेस, होगा तगड़ा मुनाफा, हर महीने कमाए 4 लाख रूपए,जानें कैसे