राहुल लोधी को जूतों की माला पहनाने पहुंचे विरोधी, फेंकी स्याही

Rishabh
Published on:

साल 2020 में बहुत से कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए है। इसी कड़ी में एक कोंग्रेस नेता के बीजेपी में शामिल होने के बाद गुस्साए हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने नेता जुते की माला पहनाने की कोशिश की है। दरअसल ढाई महीने पहले राहुल लोधी कांग्रेस पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा देकर, बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी पार्टी ने उन्हें पिछले सप्ताह ही वेयर हाउस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया है। बता दे कि अभी राहुल लोधी राजयमंत्री के पद पर कार्यरत है। राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद राहुल सिंह लोधी पहली बार दमोह पहुंचे थे। दमोह के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने राहुल के भव्य स्वागत का इंतजाम किया था। वही दूसरी ओर गुस्साए कांग्रेसियों ने राहुल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की है।

राहुल लोधी जब बीजपी में शामिलहोने के बाद पहली बार दमोह पहुंचे थे जिनके स्वागत का आयोजन बीजेपी कार्यकर्ताओ ने टोल नाका के पास किया है। इस स्वागत के लिए टोलनाका पर हजारो बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने राहुल के टोल नाका से शहर प्रवेश तक उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया है। साथ ही इस दौरान लोधी ने कहा कि आगामी दिनों में वे उप चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

राहुल ने अपने बयान में जयंत मलैया की दावेदारी को लेकर कहा कि वह उनके पिता समान है और आगामी दिनों में उनका भी आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा।राहुल से जब कांग्रेस को छोड़ने को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने कहा है कि वे दमोह की जनता से किए मेडिकल कॉलेज के वादे को पूरा करना चाहते थे। जिस कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है, बताना चाहता हु की अब बहुत जल्द ही दमोह में मेडिकल कॉलेज बनेगा।

दमोह में हुए कांग्रेसियो द्वारा राहुल का जो विरोध किया है उसे लेकर राहुल ने कहा है कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना है काम करना नहीं और मेरा काम हमेशा से दमोह की जनता की सेवा करना ही है। बीजेपी के कार्यकर्ताओ दवारा हुए स्वागत में जब राहुल लोधी पैदल चलते हुए राय चौराहा पहुंचे तो इस दौरान उन्हें 2 युवाओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने कोशिश की ओर वो इतने में ही नहीं रुके उन्होंने राहुल पर कालिख पोतने का प्रयास भी किया।लेकिन इन सब के होने से पहले ही दोनों सख्श को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और राहुल के समर्थकों ने दोनों की जमकर धुनाई भी की है।