आज शुभ शनिवार के दिन देश को बहुत बड़ी सौगात मिली है। आज देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा की जा चुकी हैं। वहीं इसका टीकाकरण भी शुरू हो चूका हैं। एम्स के डायरेक्टर को इसका टिका लगाया जा चूका हैं। आपको बता दे, इस अभियान के शुरू होने के साथ ही भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत उन देशों की श्रेणी में आ जाएगा, जहां पर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत हो गई है।
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत करने के बाद कहा है कि टीका लगवाने के बाद भी कई तरह के बचाव की जरूरत होगी, जिसके बाद ही कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकेगी। इसके अलावा पीएम मोदी इस अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा भारत चौबीसों घंटे सतर्क रहा। हमने सही समय पर सही फैसले किए। वहीं वो उन स्वास्थ्यकर्मियों को याद करके भावुक हो गए, जो कोविड संक्रमण की चपेट में आकर कभी घर नहीं लौट पाए।
उन्होंने कहा हमारे सैंकड़ों साथी ऐसे भी हैं, जो लौट कर घर नहीं आ पाए। हमारे डॉक्टर, पुलिस के साथी, दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स ने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी। इनमें से अधिकार अपने बच्चों और परिवार से दूर रहे। कई कई दिन तक घर नहीं गए। सैंकड़ों साथी ऐसे भी हैं, जो कभी घर वापस लौट कर नहीं आ पाए। उन्होंने एक-एक जीवन को बचाने के लिए अपना जीवन आहूत कर दिया।
इसलिए आज कोरोना का पहला टीका, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को लगाकर एक तरह से समाज, अपना ऋण चुका रहा है। यह टीका उन सभी साथियों के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की आदरांजलि भी है। इसके पहले पीएम मोदी ने कहा है कि भारत ने इस महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा।