पश्चिम बंगाल आएंगे PM मोदी, करेंगे सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 15, 2021
PM modi

23 जनवरी को देश में सुभाष चंद्र बोस की जयंती है और वह बोस की 125वी जयंती है जिसके अवसर पर देश के प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल जायेंगे। इस दौरान वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन कोलकाता में नेताजी सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही करने वाले है।

पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार के खिलाफ इस बार बीजेपी काफी जोरो शोरो से प्रचार प्रसार में लगी हुई है और इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने आने वाले चुनाव को लेकर काफी समय से सारे सफल प्रयासों में जुटी हुयी है और इसी क्रम में नवरात्रि के दौरान भी बीजेपी के नेताओं ने दुर्गा पूजा को लेकर बंगाल के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं स्वयं पीएम मोदी कोलकाता में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बंगाल पर बीजेपी की बैठक की थी। पश्चिम बंगाल के आगमी चुनावों को लेकर आज दिल्ली में भी अहम बैठक हुई है जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजुद थे और कई अधिकारी भी शामिल थे जिसमे बंगाल के चुनाव में आगए की रणनीति को लेकर चर्चा चल रही थी।