जनता ने उठाया हाथ, अधिकारियों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ा जाएगा- सीएम शिवराज

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 15, 2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन में शिकायतों और लापरवाही के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को मंच से निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनता के हितों पर डाका डालने वाले अधिकारियों को नौकरी करने के लायक नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम के दौरान आम जनता से पूछा कि विगत दिनों से इस तरह की कार्रवाई वे कर रहे हैं क्या यह उचित है? कार्यक्रम में मौजूद हज़ारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान की इस तरह की कार्रवाई का जोश के साथ समर्थन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एक ओर जहाँ लापरवाह अधिकारी कर्मचारी दंडित हो रहे हैं वहीं अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।

जनता ने उठाया हाथ, अधिकारियों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ा जाएगा- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने जनपद पंचायत खरगोन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र शर्मा को आयुष्मान कार्ड बनाने में उल्लेखनीय कार्य के लिए मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कसरावद के तहसीलदार श्री रमेश सिसोदया को भी नक्शा शुद्धिकरण में उल्लेखनीय कार्य के लिए मंच पर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र नेगी के असामयिक निधन पर मंच से दुख जताया और संभागायुक्त तथा कलेक्टर को उनके परिवार की ख़बर लेने के निर्देश दिए।