खरगोन में आज इंदौर का संभाग स्तरीय जन सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में प्रतिभागी आए थे। आयुष्मान कार्ड बनाने और राजस्व विभाग के एक तहसीलदार द्वारा उम्दा काम के बात सामने आने पर मुख्यमंत्री द्वारा दोनों ही अधिकारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य योजनाओं की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान ने खरगोन कलेक्टर कुमार परसोत्तम को मंच से शाबासी भी दी।
इस कार्यक्रम में खरगोन सहित आस पास के ज़िलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुँचे थे आंकलन के अनुसार यहाँ लगभग 90, हज़ार हितग्राही उपस्थित थे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें मंच से जिला प्रशासन को सराहना मिली है