प्रधानमंत्री मोदी समेत इन तमाम बड़े नेताओं ने अर्पित की स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि

Ayushi
Updated on:

दिल्ली: भारत में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य तमाम बड़े नेताओं ने ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्वा सुमन अर्पित करके लोगों से उनके विचारों एवं आदर्शों पर चलने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से अपने ऐप की एक लिंक शेयर किया, और उन्होंने लोगो से स्वामी विवेकानंद के विचार शेयर करने के लिए कहा।

उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, ‘स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। विवेकानंद जयंती पर नमो ऐप पर एक रचनात्मक प्रयास किया गया है, जो आपको उनके विचार एवं अपने व्यक्तिगत संदेश साझा करने की अनुमति देता है। आइए, स्वामी विवेकानंद के बहुआयामी विचारों एवं आदर्शों का दूर-दूर तक प्रसार करें।’

गृह मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वामी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्होंने श्रदांजलि दी। उन्होंने साथ ही देशवासियों को ‘युवा दिवस’ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि ‘भारत के ज्ञान, संस्कृति और दर्शन को विश्वभर में दिग्विजय कराने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन व देशवासियों को ‘युवा दिवस’ की शुभकामनाएं। स्वामी जी के प्रगतिशील व प्रेरक विचारों को आत्मसात कर देश के युवा भारत को पुनः विश्व शिखर पर पहुंचा सकते हैं।’