Prabhas-Kriti सेनन की होने वाली है सगाई? ये है कपल की एंगेजमेंट प्लानिंग

shrutimehta
Published on:
Prabhas Kriti

बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन स्टार्स की शादी की खबरें वायरल होती रहती है। इन्हीं अफवाहों के चलते कई कपल्स ने तो शादी कर ली और कई तो शादी करने की तैयारी में है। इन्हीं सब ख़बरों के बीच एक और खबर वायरल हो रही है कि साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) भी शादी करने जा रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास अपनी को-स्टार कृति सेनन ( Kriti Sanon) के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों जल्द ही सगाई कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि प्रभास ने आदिरुपुरुष (Adipurush) के सेट पर घुटनों पर बैठकर कृति को प्रपोज किया था। वहीं, हाल ही में वरुण धवन ने भी दोनों के रिश्ते का खुलासा किया था।

Also Read – IAS Athar Amir Khan की पत्नी Mehreen Qazi ने शेयर किया न्यू वीडियो

Prabhas: Kriti Sanon's praise for Adipurush co-star Prabhas sparks dating  rumours - The Economic Times

Also Read – इजराइली फिल्म मेकर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘प्रोपेगेंडा’, जानें क्या है मामला

कुछ इस तरह किया कृति सेनन को प्रपोज

आदिपुरुष के सेट पर कृति सेनन को प्रपोज करने के लिए प्रभास अपने घुटनों पर बैठ गए थे और उन्होंने हां कह दिया था। बताया जा रहा है कि प्रभास और कृति के परिवारवाले भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए हरी झंडी भी दिखा दी है। खबरों की मानें तो जल्द ही अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद कृति और प्रभास सगाई कर लेंगे। आपको बता दें कि जब कृति, करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन 7 में शामिल हुई तभी से प्रभास के साथ उनकी डेटिंग की खबरें आना चालु हो गई थी। दरअसल, उन्होंने शो के दौरान प्रभास को कॉल किया था और करन से उनकी बात भी करवाई थी। वैसे, प्रभास से पहले कृति का नाम उनके कुछ को-स्टार्स जैसे टाइगर श्रॉफ, सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जुड़ चुका हैं। वहीं, प्रभास के अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं हैं।