खाने के पैसों के लिए भी तरस रही है अमिताभ बच्चन की बेटी, ये बड़ी वजह आई सामने

rohit_kanude
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन इस वक्त मुश्किलों से घिरी हुई है। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यूव के दौरान किया है। उनके पति एक बिजनेसमैन होने के बाद भी खाने के पैसे नही है। उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यूव की एक क्लीप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने फाइनेंशली इंडिपेंडेट नही होने की वजह बताई है। इससे वह बहुत आहत हुई है। बता दें, कि वह खुद एक मॉडल और राइटर है। इसके बाद भी उनके पास कुछ भी पैसा नही है।

आखिर है क्या वजह?

अभिताभ की बड़ी बेटी श्वेता के दो बच्चें है। जो नव्या नवेली और अगस्त नंदा। उनकी शादी एक मशहूर बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा और अगस्त नंदा फाइनेंशली इंडिपेंडेंट हो। उनको किसी तरह की कोई समस्या ना हो। हालांकि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेटी होने के बावजूद श्वेता लाइमलाइट से दूर रहती है और वह बिजनेस वूमेन है।

Also Read : MP में इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी ने की आत्महत्या, भाई बना मौत की वजह

बेटा इस फिल्म से करने जा रहा है डेब्यू

गौरतलब है कि, श्वेता का बेटा अगस्त जल्द ही बॉलीवुड फिल्म आर्चीज से डेब्यू करने जा रहा है। उनकी मां ने इसके अलावा व्हाट द हेल नव्या नामक पॉडकास्ट में बहुत से खुलासे किए। उन्होंने कहा कि “मैं फाइनेंस इंडिपेंडेंस नहीं हूं ना ही मैं एंबिशियस हूं। मै नहीं चाहती कि मेरे बच्चे मेरी तरह बने, मै चाहती हूँ मेरे बच्चे अपने लाइफ में काफी आगे बढ़ें।