एक्ट्रेस का हुआ MMS वीडियो लीक, पूर्व मंगेतर पर लगाए आरोप

shrutimehta
Published on:

पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस रिदा इस्फ़हानी (Rida Isfahani) का MMS वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया और इस वीडियो ने ऑनलाइन हंगामा खड़ा कर दिया है। इस विवाद ने कई दिनों तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और अब रिदा ने पाकिस्तानी कॉमेडियन नादिर अली के पोडकास्ट पर एमएमएस लीक स्कैंडल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Also Read – Ranveer Singh अपने इमोशनल वीडियो को लेकर हुए ट्रोल, लोगों ने कहा- ‘ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटों……’
 

एक्ट्रेस का एमएमएस लीक

इस विवाद में एक्ट्रेस कहती है,’मेरा भरोसा मेरे मंगेतर ने तोड़ा है। मैंने उसके लिए अपने माता-पिता को भी मना लिया था। वह इतना अमर भी नहीं था लेकिन फिर भी जब उसने मुझे प्रोपोज़ किया तो मैंने उसे हां बोल दिया था।’ हमारी सगाई को तीन साल हुए थे और जब मैं अमेरिका में थी तब उसने मेरी तस्वीरें कर दीं थी। जिसके बाद लोगों ने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का आग्रह किया लेकिन मैंने मना कर दिया।’ रिदा इस्फ़हानी ने शर्मिंदगी का सामना करने पर खुलकर बात की क्यूंकि अपराधी से नफरत करने वालों ने उसे ऑनलाइन शर्मिंदा किया था।

Also Read – Kareena Kapoor घर से बॉयफ्रेंड के साथ भागी, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती