Indian Railways: ‘यात्रीगण कृपया घ्यान दें’ कोहरे के कारण रद्द की गई 10 ट्रेनें, कइयों के टाइमिंग में किया गया बदलाव

Shivani Rathore
Published:

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे की मौजूदा और आगामी गतिविधि को ध्यान में रखकर करीब दस ट्रेनों को जहाँ पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रैन में यात्रा करने वाले यात्रियों की जान की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखकर 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक देश भर के विभिन्न रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ का समय परिवर्तित किया गया है।

Indian Railways: 'यात्रीगण कृपया घ्यान दें' कोहरे के कारण रद्द की गई 10 ट्रेनें, कइयों के टाइमिंग में किया गया बदलाव

ये ट्रैन पूरी तरह से रहेंगी रद्द

Indian Railways: 'यात्रीगण कृपया घ्यान दें' कोहरे के कारण रद्द की गई 10 ट्रेनें, कइयों के टाइमिंग में किया गया बदलाव

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार के अनुसार रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। ये ट्रेनें निम्नलिखित हैं –

गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 26.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – 05.12.22 से 27.02.23 तक रद्द रहेंगी
गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेंगी

कुछ ट्रेनों का समय होगा परिवर्तित

Indian Railways: 'यात्रीगण कृपया घ्यान दें' कोहरे के कारण रद्द की गई 10 ट्रेनें, कइयों के टाइमिंग में किया गया बदलाव

भारतीय रेलवे के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे की संभावित स्थिति को देखते हुए जहाँ कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है।