अमिताभ बच्चन के साथ प्यार में जया बच्चन करती है ये हरकत, महानायक ने खुद बताई सच्चाई

mukti_gupta
Published:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी कलाकारी और व्यक्तित्व के कारण अपने करोड़ों फैंस के दिलों में राज करते है। बिग बी अकसर अपनी निजी ज़िन्दगी से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के किस्से सोशल मीडिया अथवा अपने फेमस टीवी शो कौन बनेगा माध्यम से साझा करते रहते है।

कुछ ऐसा ही किस्सा हाल ही में बॉलीवुड शहंशाह ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया अमिताभ बच्चन को लुभाने के लिए जया बच्चन कुछ ऐसी हरकते करती है जिसे सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी। अमिताभ बच्चन क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं और वह अक्सर इस शो में अपनी निजी लाइफ से जुड़ी मजेदार बातें बताते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन के साथ प्यार में जया बच्चन करती है ये हरकत, महानायक ने खुद बताई सच्चाई

रोमांटिक होने पर यह करती जया बच्चन

वहीँ कुछ समय पहले अभिनेता ने इसी शो में अपना 80वां जन्मदिन मनाया और अब अभिनेता ने शो में अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ी एक मजेदार बात बताई है। अमिताभ बच्चन ने शो में बताया है कि जब जया बच्चन रोमांटिक होती हैं तो क्या करती हैं? हालही में अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन किया था और अब एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमे अमिताभ होस्ट सीट पर बैठे हुए एक प्रतिभागी से बात करते नज़र आते है।

अमिताभ बच्चन के साथ प्यार में जया बच्चन करती है ये हरकत, महानायक ने खुद बताई सच्चाई

कुछ इस तरह बिग बी को जया करती खुश

प्रोमो में देखने को मिलता है कि अमिताभ बच्चन से वह कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी और पत्नी के बारे में बात करता दिखता है। तभी अमिताभ बच्चन अपनी और जया बच्चन के एक खास पल के बारे में बताते है। अमिताभ को जया की वह हरकत काफी पसंद आती है और जया बच्चन की कुछ ये मासूम हरकतें है जो अमिताभ के चेहरे पर मुस्कान ला देती है।

Also Read: Indore : जरूरतमंद बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए इंदौर में आयोजित होगा विशेष इवेंट, कॉमेडियन आकाश गुप्ता बढ़ाएँगे इवेंट की शान

अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि जया बच्चन कुछ समय पहले अपने गुस्से की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। अभिनेत्री के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिसमें वह पैपराजी को फटकार लगाती हुई नजर आई थीं। इसी पर अभिनेत्री को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी।