मासूम रूप से बीमार एक शख्स ने पहले अपनी दरांती पर धार की और फिर उसके बाद अपनी दो मासूम बच्चियों का गला रेंत दिया और फिर बच्चियों के शव के पास ही बैठा रहा। जानकारी के अनुसार यह दिल दहलाने वाली घटना झारखंड के चाईबासा में घटित हुई। दरअसल चाईबासा के हुडांगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में बुधन सिंह बोदरा नामक व्यक्ति ने 8 और 6 साल की दो मासूम बेटियों का दरांती से गला काट कर मौत के घाट उतार डाला। आरोपी बुधन सिंह की मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी पुलिस को जाँच में पता चली है। जानकारी के अनुसार चाईबासा पुलिस के द्वारा आरोपी बुधन सिंह बोदरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेटियों के गले काटने से पहले की दरांती पर धार
आरोपी बुधन सिंह बोदरा की पत्नी ने बताया कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है और सोमवार की रात को उसके द्वारा अपनी दरांती पर धार की जा रही थी, जिसे देखकर आरोपी की पत्नी घबराकर वहां से भाग गई के कहीं वो उसकी ही हत्या ना कर दे। बाहर जाकर उसने गाँव वालों को पति की रात गए की जा रही इस हरकत की जानकारी दी।
मासूम बेटियों के शव बिस्तर पर लहूलुहान मिले
जानकारी के अनुसार जब आरोपी की पत्नी अपने साथ गांव के काफी लोगों को लेकर अपने घर पहुंची तबतक आरोपी अपनी दोनों बेटियों का गला उसी दरांती से काट चूका था जिसमें वो धार कर रहा था। दोनों मासूम बच्चियों के शव बिस्तर पर खून से सने हुए मिले, जबकि आरोपी पिता बुधन सिंह बोदरा भी वहीं पास ही बैठा मिला। गाँव वालों ने आरोपी को देखते ही मिलकर पकड़ लिया और पुलिस को सुचना दे दी। पुलिस भी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।