पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की करीब पांच माह वाले कुछ गैंगेस्टर के द्वारा निर्ममता के साथ हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड में पीड़ित के परिवार ने न्याय ना मिलने का आरोप लगाया कि वह भारत छोड़ देंगे क्योंकि उन्हें अपने बेटे की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिल रहा है। मूसेवाला के पिता ने अपने बयान में एफआईआर वापस लेने के साथ ही भारत छोड़ने की भी बात कही है।
उनके पिता ने रविवार को एक सभा के दौरान कहा कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला। अब उनका भरोसा कानून पर से उठ गया है। घटना के बाद मुझे न्याय का भरोसा था, लेकिन अब सरकार एवं पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 25 नवंबर तक उनको इंसाफ न मिला तो वे परिवार समेत देश छोड़कर विदेश चले जाएंगे।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उसका बेटा अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में रहने के बजाय अपने देश में अपने लोगों के बीच रह रहा था, लेकिन पंजाब में गैंगस्टरों को उसके बेटे की कामयाबी बर्दाशत नहीं हुई। उसको मारने की प्लानिंग करनी शुरू कर दी गई और मई में उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

मूसेवाला के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि एनआईए भी अब उन लोगों को समन कर रही है जो सिद्धू के हक में खड़े हैं। सिद्धू का मोबाइल, पिस्टल व अन्य सामान एनआईए के पास ही है, जैसे मर्जी चेक करें। मूसेवाला का गैंगस्टरों के साथ कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन एजेंसियां उसका नाता गैंगस्टरों से जोड़ने पर तुली हैं।
Also Read: Urvashi Rautela के सादगी भरे अंदाज के हो जाएंगे दीवाने, लग रही हैं बेहद खूबसूरत
मुंहबोली बहन से हो चुकी है पूछताछ
आपको बता दें इससे पहले बीते दिनों पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्याकांड के मामले में उनकी मुंहबोली बहन अफसाना खान से पूछताछ की गई थी। इस दौरान एनआईए ने अफसाना खान से सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कई सवाल किए थे। जिनको लेकर अफसाना खान ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। पोस्ट के दौरान उन्होंने पूछताछ के दौरान पूछी गई बातों के बारे में बताया था।








